प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जाम के कारण अब भी व्यापारियों की गाड़ियां शहर के चारों तरफ फंसी है। व्यापारियों की समस्या को लेकर शुक्रवार को व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने किया। विजय गुप्ता ने बताया कि जाम के कारण व्यापारियों का माल प्रयागराज शहर में नहीं पहुंच पा रहा है। इसके कारण यहां सभी प्रकार के सामानों की किल्लत हो गई हैं। प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने जिला प्रशासन से मांग की कि खाद्य पदार्थ एवं पशुओं के भूसे-चोकर की गाड़ियों को तत्काल छोड़ा जाए। जिससे जिले में खाद्य पदार्थों की कमी न होने पाए। जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि जिले के जोड़ने वाले सभी चेक पोस्टों पर मालवाहक खड़े हैं, जिसमें खाद्य पदार्थ हैं...