जौनपुर, अगस्त 28 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद सिरकोनी ब्लॉक के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गहोरा में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने स्मार्ट क्लास एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ किया। एमएलसी ने कहा कि स्मार्ट कक्षाओं से बच्चों में शिक्षा की आधुनिक शिक्षा और वैज्ञानिक समझ विकसित होती है। इससे बच्चों में उत्साह पूर्ण ढंग से शिक्षा ग्रहण करने की ललक बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार हर तबके को शिक्षित करके सर्वांगीण विकास की मिसाल कायम कर रही है। शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे हर कार्य का असर दिख रहा है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में शिक्षा को लेकर अब बहुत कुछ समझाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्कूल के बच्चों से उनके विषय के बारे में पूछा तो सभी बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया जिस ...