बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता पाकिस्तान पर लगातार हो रहे हमले के बाद से पुलिस के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ जवानों की छुट्टी रद कर दी गई है। जो छुट्टी पर गए थे, उन्हें बुला लिया गया है। जीआरपी की तरफ से स्टेशन से गुजरनेवाली हर ट्रेन में गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं, आरपीएफ ने रेल ट्रैक पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। बांदा स्टेशन आरपीएफ थाना प्रभारी एसआई अतुल कुमार ने बताया कि वह बच्चे की तबीयत खराब होने पर छुट्टी लेकर अलीगढ़ गए थे। छुट्टी कैंसिल करते हुए उन्हें बुला लिया गया। बताया कि थाने में दो एसआई समेत 22 लोगों का स्टाफ है। बांदा स्टेशन से कबरई, बदौसा और रागौल तक पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी है। रागौल और बदौसा में दो-दो स्टाफ पेट्रोलिंग के लिए रहता है। वहीं, अन्य स्टाफ के साथ तीनों रूट पर खुद पेट्रोलिंग करते हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर नवेंदू...