इस्लामाबाद, अप्रैल 16 -- पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक में इजरायल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए हैं। इस बीच पाकिस्तान के लाहौर, कराची जैसे शहरों में हजारों लोगों की भीड़ इस सप्ताह जुटी और इजरायल के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गई। यही नहीं पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में भी इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है और पूरी इस्लामिक कौम से एकता की अपील की गई है। सोमवार को नेशनल असेंबली का स्पेशल सेशन बुलाकर यह प्रस्ताव लाया गया, जिसमें सांसदों ने इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। हालांकि कई सांसदों ने पाकिस्तान समेत तमाम मुस्लिम मुल्कों पर आरोप लगाया कि वे फिलिस्तीन के मामले में सिर्फ बयानबाजी ही कर रहे हैं और नतीजा कुछ नहीं निकल रहा। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सांसद अब्दुल कादिर पटेल ने तो अपने देश के ही लोगों और सियासतदानों पर...