लखनऊ, अप्रैल 13 -- लखनऊ के विभूतिखंड थाने की तर्ज पर होगी साज सज्जा कोतवाल के अलावा अतिरिक्त इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के अलग कक्ष होंगे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी के हर जिले में एक थाने को आधुनिक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। यहां पर पुलिस कर्मियों के लिए कई सुविधाएं मिलेगी साथ ही आने वाले फरियादियों के लिए भी अलग से आगन्तुक कक्ष होगा। एक हाल, कम्प्यूटर, सुरक्षायुक्त हवालात के अलावा पुलिस कर्मियों के लिए जिम व खेलने के इंतजाम भी होंगे। इन थानों को लखनऊ के विभूतिखंड थाने की तर्ज पर बनाया जाएगा। वर्ष 2019 में विभूतिखंड थाने का चार हजार वर्ग फीट पर निर्माण कराया गया था। यह उत्तर प्रदेश का सबसे भव्य थाना बताया जाता है। इसमें बैडमिंटन खेलने की सुविधा भी दी गई। इसका डिजाइन बहुत अच्छा तैयार किया गया था। बताया जाता है कि हर जिले में इतने बड़े...