लखनऊ, जून 30 -- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान की अगुवाई में सोमवार को विभाग के कार्यालय में हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में महिलाओं की बेहतरी के लिए संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा हुई। साथ ही महिलाओं तक इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया। परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ शालू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण और लाभकारी योजनाएं चला रही है। सबसे बेहतरीन जननी सुरक्षा योजना और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम है। इसके तहत महिलाओं को काफी लाभ हो रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोरी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन आदि के बारे में भी विधिवत चर्चा की गई। कार्यशा...