शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो 04: करणी सेना के कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। मिर्जापुर, संवाददाता। सोमवार को मिर्जापुर की ग्राम पंचायत भौती में आयोजित करणी सेना की मासिक बैठक में प्रदेश महामंत्री ओमवीर सिंह राठौर ने कहा कि आज किसान बेहद मजबूर है। चाहे डीएपी खाद की उपलब्धता का मामला हो या धान खरीद की प्रक्रिया, हर जगह किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राठौर ने कहा कि धान की खरीद केवल कागजों पर हो रही है, जबकि किसान अपने धान को बेचने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रहे हैं, परंतु कुछ भ्रष्ट कर्मचारी सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।...