गाज़ियाबाद, अप्रैल 16 -- गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद सीट पर मतदाता लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि मत प्रतिशत कम हो रहा है। ऐसे में इस बार प्रशासन के सामने मत प्रतिशत बढ़ाना चुनौती होगी।गाजियाबाद लोकसभा सीट में लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मुरादनगर और धौलाना विधानसभा क्षेत्र आता है। इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 29,02,231 मतदाता हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 27,15,871 थी। ऐसे में अब तक 1,86,360 मतदाता बढ़ चुके हैं। इसी तरह वर्ष 2014 में मतदाताओं की संख्या 23,57,546 थी। इस हिसाब से वर्ष 2014 की तुलना में 2019 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,58,325 हो गई थी। इसके बाद भी 2014 के लोकसभा चुनाव में 56.96 फीसदी मत डाले गए। मतदाता बढ़ने के बाद भी वर्ष 2019 मत प्रतिशत बढ़ने के बजाय घटकर 55.83 फीसदी रह गया। इस बार इस मत प्र...