चम्पावत, जुलाई 19 -- लोहाघाट। डायट के प्रवक्ता डॉ.कमल गहतोड़ी का गीत जी रया जागि रया.. और वोट सभी को देना है... हर चुनाव में बजता है। स्वीप कार्यक्रम के तहत बने इस गीत को हर चुनाव के दौरान चलाया जाता है। डायट के कार्यानुभाव विभागाध्यक्ष डॉ. गहतोड़ी ने दो साल पूर्व लोस चुनाव के दौरान तत्कालीन डीएम नवनीत पांडेय के निर्देश पर जी रया जागि रया.. और वोट सभी को देना है... गीत लिखे। उन्होंने गीत लिखने के साथ ही स्वर और संगीत भी स्वयं दिया है। इस कार्यमें डायट के प्रशिक्षुओं ने उनका सहयोग किया। गीत के बनने के बाद डीएम और सीडीओ ने इसे मतदाता जागरुकता आईकन गीत घोषित किया। इस चुनाव में भी उनके गीत बज रहे हैं। डॉ. गहतोड़ी ने बताया कि वह वनाग्नि जागरुकता पर आधारित दो अन्य गीत भी लिख चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...