उरई, नवम्बर 8 -- कोंच। नगर में 25 वार्ड हैं। वार्ड व नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पालिका ने प्रयास किए हैं। हर घर और मोहल्ले में पालिका की कूड़ा गाड़ी पहुंच रही है। इनमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के बाक्स हैं। पालिका कर्मचारी कूड़ा गाड़ी लेकर रोज घर-घर जाकर अलग-अलग कचरा उठा रहे हैं। उसके बाद इसे एमआरएफ सेंटर पर भेजा जा रहा है। ईओ मोनिका उमराव बतातीं हैं कि गीले कचरे से जैविक खाद तैयार की जाएगी। जिसका इस्तेमाल खेतों और बागवानी में हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...