झांसी, फरवरी 24 -- झांसी (मऊरानीपुर_), संवाददाता ग्राम पंचायत कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा, कुंअरपुरा सहित छह गांवों में हर घर नल से जल योजना अंतर्गत पानी की सप्लाई 25 दिनों से ठप पड़ी है। जिससे गांवों में पेजयल किल्लत हो रही है। लोग बूंद-बूंद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सूत्रों की मानें तो गांव भण्डरा से लेकर खकौरा तिगैला तक बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनाने वाली कंपनी की जेसीबी द्वारा दो जगहों पर पाइप लाइन को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्त से जूझना पड़ रहा है। समस्या को लेकर संबंधित सड़क बनाने वाली कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों से कहने के बाद भी जिम्मेदार पाइप लाइन को लगभग पच्चीस दिनों से ठीक नही करा रहे है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भानपुरा में बनी जल जीवन मिश...