हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 17 -- यूपी के एटा में गुरुवार को विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गजपति की बिजली काट दी। इससे समूचे गांव में अंधेरा छा गया है। मुख्य रूप से दीपावली के सीजन में गांव की बिजली काटी जाने से गांव के निवासियों को अनेकों प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम एक्सईएन मनोज कुमार ने बताया कि नगला गजपति में 125 से 150 घर है। इनमें से कुल 05 से 06 लोग ही कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग तो कर रहे है, लेकिन उन्होंने कई महीनों से बिल जमा नहीं किया है। वहीं मीटर भी उखाड़ कर रख दिए है और चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे है। जबकि गांव के अन्य सभी घरों में पूर्णत: चोरी से बिजली जलाई जा रही है। उसके कारण गुरुवार को उपखंड अधिकारी के आदेश पर जेई ने समूचे गां...