औरंगाबाद, मई 20 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के खजूरी पांडू पंचायत के पांडू गांव में मंगलवार को हर घर में कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम के तहत झंडा लगाया गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यालय सचिव के द्वारा हर घर में कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम का गठन किया गया है। संयोजक अरुण कुमार सिंह उर्फ विनय सिंह के नेतृत्व में टीम के सदस्यों के द्वारा खजरी पांडू पंचायत के पांडू गांव में मंगलवार को हर घर में कांग्रेस का झंडा लगाया गया। संयोजक ने बताया कि कांग्रेस के हर घर में झंडा कार्यक्रम को लेकर पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के शैलेंद्र कुमार सिंह, सुदामा सिंह, कपिल सिंह, नीरज सिंह, राजेंद्र सिंह, बांके बिहारी सिंह शामिल थे।

हिंदी हिन्...