गोंडा, मई 10 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। ग्राम पंचायत सेमरी कला के दलेल नगर में शनिवार को तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने सौभाग्य सहज हर घर बिजली योजना के फेस 3 कार्य का शुभारंभ किया । विधायक ने कहा मोदी सरकार के नेतृत्व में हर-घर तक बिजली पहुंचाने की योजना बहुत ही सफल साबित हुई है और यदि कोई घर सर्वे में छूट गया है तो मुझे अवगत करायें उसके लिए मैं व्यवस्था करूंगा। हर घर को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोग संयम से काम करें किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें । पाकिस्तान को उसकी करतूत का सबक सिखा दिया गया है। मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद का समूल सफाया किया जाएगा। एसडीओ तरबगंज प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि सौभाग्य 3 के तहत छूटे हुए मजरों में बिजली पहुंचाने का काम विक्रान इंजीनियरिंग संस्...