अयोध्या, दिसम्बर 20 -- अयोध्या,संवाददाता। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए लगाई गई पाइप के फट जाने से कई दिनों से सैकड़ों लीटर स्वच्छ पानी सड़क पर ही बह रहा था। विभागीय लोगों की लापरवाही के चलते एक सप्ताह तक सड़क पर ही बहता रहा। इस समस्या को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तब जाकर जिम्मेदारों की नींद टूटी और कई दिन से फटी पाइप को सही किया। विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह स्थित भजनगंज चौराहे पर लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए लगाई गई पाइप लाइन फट गई थी। इससे सुबह शाम पानी चौराहे पर सड़क पर ही बहता रहता था। पानी बहने से एक तरफ जहां स्वच्छ पेय जल की बर्बादी हो रही थी वहीं दूसरी तरफ सड़क पर कीचड़ फैल जाने से लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही थी। स्थानीय लो...