मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सभी बीएलओ घर-घर जाकर स्टिकर चस्पां करेंगे। सर्टिफिकेट देने की जिम्मेवारी एईआरओ को दी गई है। इस संबंध में बतौर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम ने सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को नगर भवन में हुई बीएलओ व पर्यवेक्षकों की मीटिंग में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मार्गदर्शिका से अवगत कराते हुए कहा कि सभी बीएलओ गणना प्रपत्र का कलेक्शन और अपलोडिंग का कार्य मिशन मोड में करें। इसमें सहयोग के लिए अतिरिक्त कर्मी के रूप में विकास मित्र, किसान सलाहकार, सेविका, पंचायत सचिव आदि को भी प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि कार्य में सुस्ती या कोताही करने वाले बीएलओ या पर्यवेक्षक के खिलाफ कानूनी व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने मुजफ्फरपुर विधानसभा क...