झांसी, नवम्बर 24 -- पाइपलाइन बिछाई गई। घरों तक कनेक्शन दिए गए। लोग एक बूंद को तरस रहे हैं। रामशरन ने बताया कि जनता को इस योजना से काफी उम्मीद थी, लेकिन अभी तक नलों में पानी नहीं आया। धनीराम ने कहा, नगर में पानी की काफी किल्लत है। हर घर नल योजना से राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन जल आपूर्ति शुरू न होने से आम जनता मायूस है। शैलेश सोनू शिवहरे ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ठेका कंपनी की लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शास्त्री नगर में तत्काल जलापूर्ति शुरू कराने की ...