कौशाम्बी, जनवरी 22 -- मंझनपुर, संवाददाता गांव की समस्या-गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी ने नेवादा ब्लॉक के जरैनी गांव में चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सीडीओ ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की। बताया कि जल-जीवन मिशन के तहत जून 2026 से जलापूर्ति शुरू होगी। फिलहाल हर घर नल से जल के लिए पांच माह का अभी इंतजार करना होगा। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने पोषण आहार, पेंशन, शौचालय, राशन, कन्या सुमंगला योजना, आवास जैसी योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी ली। छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को जल्द लाभ देने को कहा। शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा में ग्रामवासियों ने बताया कि अध्यापक समय से आते हैं और शिक्षण कार्य संतोषजनक है।...