पटना, नवम्बर 25 -- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर परिवार तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके लिए हर घर नल का जल योजना को और भी सुदृढ़ करने तथा छूटे हुए टोलों में जल्द जलापूर्ति योजना से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंत्री ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद यह बात कही। विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। पदभार ग्रहण के बाद मंत्री को विभाग की प्रमुख योजनाओं, वर्तमान प्रगति और तकनीकी ढांचे पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, गुणवत्ता-प्रभावित क्षेत्रों में चल रही परियोजनाएं, जल-गुणवत्ता परीक्षण व्यवस्था और निगरानी तंत्र आदि शामिल हैं। मौके पर अभियंता प्रमुख नित्यानंद प्रसाद, अभय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दु...