पिथौरागढ़, मई 4 -- पिथौरागढ़। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार का कहना है कि सीमांत में जल जीवन मिशन योजना के बाद भी ग्रामीण इलाकों के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। रविवार को जगदीश ने बयान जारी कर कहा कि गंगोलीहाट तहसील के विभिन्न गांवों में इन दिनों संकट बना हुआ है। कहा कि नाली गांव में योजना के तहत घर-घर नल लगे हैं, लेकिन नलों से पानी नहीं आता। लोग पानी के लिए हेंडपंप की दौड़ लगाने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...