मेरठ, अगस्त 8 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों की एक बैठक संघ कार्यालय पर हुई। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग करने की बात की। सभी ने एक मत होकर हर घर के साथ बाजारों में भी हर प्रतिष्ठान तिरंगा लगाने का प्रण लिया। बैठक में संयुक्त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री दलजीत सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी एवं कैंट विधायक अमित अग्रवाल के अलावा सुधीर रस्तोगी, पवन मित्तल, कमल ठाकुर, रजनीश रंजन, अंकुर गोयल, पवन गर्ग, राजीव गोयल, अशोक रस्तोगी आदि ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...