अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़। ज्ञान महाविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सोमवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्राचार्या डॉ सोनाली गुप्ता ने किया। उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने हर घर तिरंगा अभियान के बारे में विस्तार से बताया। अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए तिरंगे के साथ सेल्फी भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने की अपील की। इस दौरान डॉ. वाईके गुप्ता, डॉ. जीजी वार्ष्णेय, भावना सारस्वत, शोभा सारस्वत, आरके शर्मा, गिर्राज किशोर, डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ चेतन सैनी, मोहम्मद वाहिद, डॉ. बीना अग्रवाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...