खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि हर घर तिरंगा यात्रा एक अभियान है जो आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत के आजादी के प्रतीक के रूप में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है|। यह बातें गुरुवार बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के संयोजक आलोक कुमार विद्यार्थी ने विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की थी। इस अभियान का उद्देश्य के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करना है|। हर घर तिरंगा हर भारतीयों को अपने घरों में तिरंगा लाने और हमारे देश के आजादी के जश्न में इसे गर्व से फहराने का निमंत्रण देता है...