बोकारो, अगस्त 6 -- चास। चास में मंगलवार को भाजपा की हर घर तिरंगा सहित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य प्रभारी के रूप में गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल शामिल रहे। आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए श्री मंडल ने कहा कि भाजपा की 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा होगी। 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों, प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं 13 से 15 अगस्त तक सभी घर, प्रतिष्ठानों पर कार्यकर्ताओं की ओर से तिरंगा फहराने पर चर्चा हुई। मौके पर चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व व भारतीय सेना के पराक्रम से पीओके जल्द भारत का हिस्सा होगा। ऑपरेशन सिंदूर में देश के वीर जवानों ने अतुल...