बेगुसराय, अगस्त 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम द्वारा हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को वासुदेव बाबू पार्क, वार्ड संख्या- 40 में तिरंगा मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें, निर्धारित आचार संहिता का पालन करें तथा स्वच्छता के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। नागरिकों को स्थानीय रूप से निर्मित कागज़ एवं कपड़े के झंडों के उपयोग हेतु जागरूक किया गया। साथ ही प्लास्टिक के झंडों के प्रयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की जानकारी दी गई। उद्घाटन के पश्चात नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि देशभक्ति केवल तिरंगा फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील ...