रामपुर, अगस्त 14 -- तिरंगा अभियान के अंतर्गत 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर 79 आकृति बनाकर जागरूक किया। तिरंगा रैली ग्राम हजरतपुर स्थित कंपोजिट स्कूल घाटमपुर से शुरू हुई । रैली में शामिल बच्चे हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। रैली में शामिल बच्चे आसपास के लोगों को हर घर तिरंगा के लिए जागरुक कर रहे थे। रैली हजरतपुर से तोपखाना रोड , प्रानपुर रोड होती हुई वापस विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर रैली में नाज़िम अली, मुजाहिद खान, चिरंजीव गुड्डू, अमरपाल सिंह, नसरीन बी, सीमा गौहर, संगीता यादव, रजिया बेगम, रजनी गुप्ता, शविस्ता नैयर, शाजिया बी, प्रशिक्षु ऋषभ शुक्ला, इसरार हुसैन, खुशी सैनी, मनीषा सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...