पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं कला भवन नाट्य विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे से कला भवन परिसर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूर्णिया साइकिल एसोसियेशन के सहयोग से साइकिल एवं बाइक यात्रा निकाली जायगी। इस अभियान को जनमानस तक पहुंचाने के लिए पूर्णिया शहर के कलाभवन से आर एन साह चौक, लखन चौक भट्टा बाजार होते हुए जिला स्कूल रोड होते हुए गिरजा चौक से केहाट थाना होते हुए कला भवन पूर्णिया में समाप्त होगी। इसकी जानकारी हर घर तिरंगा कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...