नोएडा, अगस्त 11 -- ग्रेटर नोएडा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रेनो प्राधिकरण में आज से जनपद स्तरीय तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक ही दिन वृहद तिरंगा मेला और भव्य तिरंगा म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित होगा। इसे लेकर डीएम मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने तिरंगा महोत्सव के दौरान तिरंगा रैलियों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, ब्लाकों और पंचायत में कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश दिए, जिसमें स्कूली बच्चों, युवाओं और अन्य लोगों की भागीदारी होगी। इस मौके पर सेल्फी अपलोड करने के लिए हर घर तिरंगा सेल्फी बूथो को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...