कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बुधवार को मंझनपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता व जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने विस्तार से अभियान की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 से 14 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें शहीद स्मारकों और प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन ...