रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश के प्रति सम्मान, प्रेम और समर्पण प्रकट करने का अवसर है। ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर के साथ ही अपने पूरे मोहल्ले में प्रत्येक घर पर तिरंगा ध्वज लगवाने की जिम्मेदारी ले। उन्होंने तिरंगा यात्राओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राम विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला प्रभारी राजा वर्मा, हरीश गंगवार ,शहर विधायक आकाश सक्सेना, मिलक विधायक राजबाला, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष ने तिरंगा यात्रा के संबंध में जानका...