हल्द्वानी, अगस्त 13 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड में प्राचार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण से निकली रैली हल्दूचौड़ बाजार और आस-पास के गांवों से होकर गुजरी। विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत बड़े जोश और उत्साह के साथ भागीदारी की। रैली के दौरान "भारत माता की जय", "शहीदों की शहादत को याद रखेगा हिंदुस्तान", देशभक्ति गीतों और "वंदे मातरम" के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. भगवती देवी, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल...