भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने की। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल स्तरीय टीम गठन किया गया। प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी अनिल ठाकुर ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, एकता और संगठन का प्रतीक है। बैठक में तय हुआ कि 13 अगस्त को जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के प्रतिमाओं के पास स्वच्छता अभियान चलाकर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। 14 अगस्त को विभाजन विभीषण की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, जिला महामंत्री नितेश सिंह, उमाशंकर, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...