बेगुसराय, अगस्त 14 -- बीहट, निज संवाददाता। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता के बैनर तले हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीहट में कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित हुई। आकाशगंगा रंग चौपाल के संयोजकत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत किये गये। आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, मिथिलांचल कला मंच तथा बाल रंगमंच के कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। गणेश गौरव के निर्देशन में दिनेश दीवाना, आनंद कुमार, नरेश कुमार, रवि वर्मा, बलिराम बिहारी, राजू कुमार समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीता। अशोक पासवान के निर्देशन में मिथिलांचल कला मंच के निशु, रूपाली, माधुरी, कशिश आरती समेत अन्य कलकारों ने लोक नृत्स कजरी तथा जटजटिन की प्रस्तु...