पाकुड़, अगस्त 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के देश व्यापी हर घर तिरंगा अभियान के डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों ने रैली निकाली। विद्यालय परिसर से यह रैली शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए गांधी चौक तक एवं वापस विद्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा और देशभक्ति से ओत प्रोत नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए। वहीं भारत माता के जयघोष और वंदे मातरम के जयकारे के साथ विद्यार्थी रैली में चलते रहे। इसके साथ ही विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने तिरंगा केवल राष्ट्रीय पर्वों पर ही नहीं बल्कि सदा सम्मान पूर्वक फहराने एवं सहेजकर रखने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने बच्चों को देश भक्ति के बारे में कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभि...