हाथरस, अगस्त 6 -- हाथरस। शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशन में हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत 7 अगस्त को नामित नोडल अधिकारियों के मार्ग दर्शन में पुलिस लाईन, सैनिक कल्याण कार्यालय व आरसेटी प्रशिक्षण स्थल पर तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैनिकों और पुलिस कर्मियो को आभार पत्र लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखियों को भेजना, नगर निकाय/नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, औद्योगित क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों, बाजारों में तिरंगा रंगो को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागों युक्त तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...