लखनऊ, अगस्त 5 -- 8 अगस्त से शुरू होंगी मंडल स्तरीय बैठकें अभियान को जोश के साथ मनाने का संकल्प लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लखनऊ में तैयारियां तेज हो गई हैं। विधान परिषद सदस्य और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने एक बैठक में अभियान की रूपरेखा तय की। उन्होंने इस बार अभियान को और अधिक जोश के साथ मनाने का संकल्प लिया है। साथ ही बताया कि नागरिकों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद तिरंगा यात्रा के लिए उत्साह बढ़ा है। हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में हुई बैठक में मुख्य वक्ता गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा, कि घर छोटा हो या बड़ा, हर घर पर तिरंगा होना चाहिए। आनंद द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान में आमजन के जुड़ाव के लिए विधानसभा और मंडल स्तर पर संयोजकों क...