फरीदाबाद, अगस्त 8 -- पलवल। हर घर तिरंगा अभियान 79 वें स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त तक तीन चरणों में चल रहा है। अभियान का पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरा चरण शनिवार से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में स्कूलों की दीवारों और बोर्ड को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया गया। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों आदि में प्रदर्शनियों का आयोजित की गई। स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सैनिकों और पुलिसकर्मियों को 'आभार पत्र लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखियां भेजी गई। वहीं दूसरे चरण में 9 से 12 अगस्त के बीच वृहद आयोजन होंगे...