पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया के द्वारा उप महानिरीक्षक राजेश टिक्कू के मार्गदर्शन में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का ऊदेश्य आम जनमानस के बीच तिरंगे के महत्व को दर्शाना था। यात्रा के दौरान उपस्थित सदस्यों को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरेलू परिसर में तिरंगा फहराने एवं तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया| इस कार्यक्रम में क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के कमान्डेंट जनार्दन मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी रवि खन्ना, उप-कमान्डेंट पवन कुमार शर्मा , उप-कमान्डेंट अमित कुमार, उप-कमान्डेंट संचार गुरुमयुम जदुमानी शर्मा, सहायक कमान्डेंट संभु नाथ बर्मन, अधीनस्थ अधिका...