बिजनौर, अगस्त 15 -- हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत चिल्ड्रन्स एकेडमी के बच्चो ने भव्य तिरंगा रैली निकाली। गुरुवार को स्कूली बच्चों द्वारा निकली रैली को विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रज्ञ गोयल के निर्देशन और पीटीआई शिवम त्यागी के संरक्षण में विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर यह रैली मुरादाबाद रोड पर स्थित नगर पालिका प्रांगण तक पहुंची। रैली के दौरान बारिश होने के बावजूद बच्चों के उत्साह और देशभक्ति में कोई कमी नहीं आई वह सब तिरंगे झंडे और देशभक्ति के नारे लगाते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...