पिथौरागढ़, सितम्बर 8 -- पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ संगठन ने गंगोलीहाट में जल जीवन मिशन में हर घर जल हर घर नल योजना की जांच की मांग उठाई है। सोमवार को संगठन के संयोजक गोपू महर ने कहा कि आरटीआई में योजना को लेकर जानकारी मांगी गई थी। महर का कहना है कि जल निगम व कार्यदायी संस्था को करोडों का एडवांस में भुगतान किया गया है। एक ही कार्यदायी संस्था को 62 योजनाओं की जिम्मेदारी दी गई है, जो गलत है। अधिकांश योजनाएं अपूर्ण हैं और कार्य में अनियमितता की गई है। संगठन ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...