संतकबीरनगर, जून 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में हर घर योजना के तहत समूचे शहर में पानी पहुंचाने के लिए गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले जमीन के अंदर पाइप लाइन डाली जा रही है। इसके तहत सड़क खोदी जा रही है। पाइप डालने के लिए जमीन तो खोदी जा रही है, लेकिन पाइप डालने के बाद सही तरीके से सड़क नहीं बनाई जा रही है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। समूचे शहर को पानी पहुंचाने के लिए हर घर जल योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत शहर के सभी मोहल्लों में नई पाइप लाइन डाली जा रही है। इसके लिए सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। शहर में पांच 1500 किमी नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसी के तहत शहर के अचकवापुर मोहल्ले में पाइन लाइन डाली गई है। मोहल्ले के दलित बस्ती की संकरी गलियों में पाइप डालने के लिए जमीन खोदी गई और उस...