हमीरपुर, नवम्बर 12 -- 0 बजेहटा गांव के हैंडपंप भी खराब ग्रामीण पेयजल को परेशान फोटो- 28- बजेहटा गांव में पेयजल संकट से जूझते ग्रामीण। हमीरपुर, संवाददाता। हर घर जल योजना से बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बंद है। इसके साथ ही गांव के हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को एक से डेढ़ किमी दूर से पेयजल लाना मजबूरी है। मुस्करा विकासक्षेत्र के ग्राम बजहेटा के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बीते कई माह से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं, साथ ही हर घर जल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से नलों में जल आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। ग्रामीणों को प्रतिदिन एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से पीने का पानी लेने जाना पड़ता है। जिससे विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को अत्यधिक कठिनाई हो रही है। उन्होंने इस...