लखीमपुरखीरी, जून 3 -- लखीमपुर। आम आदमी पार्टी के अवध प्रान्त अध्यक्ष विनय पटेल सोमवार को शहर में पहुंचे। एक रेस्टारेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की हर घल जल योजना अब हर घर छल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सीतापुर के चौका बेहेमा गांव में जल जीवन मिशन के तहत 5.31 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी का ढह जाना भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और लापरवाही की जीती जागती मिशाल है। उन्होंने खीरी जिले के शेखपुर गांव का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें गांव वालों ने बताया कि पानी की टंकी बनाते वक्त कई कमियां पाई गयी, इसके बारे में शासन प्रशासन को बताया भी गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी पार्टी की नीतियां जन-जन ...