दरभंगा, सितम्बर 13 -- मनीगाछी। सेवा पखवाड़ा और हर घर अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी मनीगाछी पश्चिमी मंडल के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को भंडारिसम पंचायत के मकरंदा गांव स्थित महाकाली रविनाथ मेमोरियल विद्यापीठ परिसर में किया गया। मंडल अध्यक्ष विजय पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला का संचालन किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष घनश्याम झा ने द्वारा किया। कार्यशाला मे सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यकर्ताओं को हर बूथ तक पंहुचने का आह्वान किया गया तथा कहा गया कि सेवा पखवाड़ा से लेकर चुनाव तक हर घर अभियान में कार्यकर्ता जोर शोर से जुटकर सरकार के विकास कार्यों को हर घर तक पहुंचाने का काम करें। विधानसभा प्रभारी सचिन जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से लेकर गांधी जयंती तक पार्टी द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा तक के कार...