देवघर, मई 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिलावासियों की सुविधा को लेकर समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिले में हर सप्ताह के गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय कक्ष में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे से किया जाएगा। ताकि जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के आम व्यक्ति अपनी समस्याओं एवं सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रख सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...