लखनऊ, अप्रैल 17 -- मोहनलालगंज सर्किल के इंद्रजीत खेड़ा में गुरुवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच-पांच युवकों को पुलिस मित्र बनाकर फिर से ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया जा रहा है। यह सभी पुलिस मित्र, अपराध को रोकने में मदद करेंगे। किसी भी अपराध अथवा अपराधिक घटनाओं के होने पर भी अगर कोई खबर लगी तो उसकी जानकारी तत्काल देंगे। जिससे अपराध को होने से पहले रोका जा सके। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने एसीपी से कहा कि इंद्रजीत खेड़ा अवैध शराब बनाने का काम काफी ज्यादा था। अब लोगों ने यह काम बंद कर दिया है। तमाम लोग जेल भी गए थे। अब उनके पास कोई रोजगार नहीं है। इस पर एसीपी ने उन्हें समझाते हुए कहा कि रोजगार की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्हें आश्वासन दिया कि उ...