लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- लखीमपुर। जिले की सभी ग्राम पंचायतों का डाटा अब पंचायत डेवलपमेंट इन्डैक्स पर तैयार किया जाएगा। इससे पूरे गांव के सभी लाभार्थियों की कुंडली तैयार हो जाएगी। इन्डेक्स तैयार करने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई वह अपने विभाग की योजनाओं का पूरा डाटा फीड कराएंगे। इसी से ग्राम पंचायतों की प्रगति देखी जाएगी। शुक्रवार को डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने इसको लेकर समीक्षा की। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पंचायत डेवलपमेंन्ट इन्डेक्स एक वार्षिक प्रकिया है। गांव वालों की स्थास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बालकल्याण, कृषि, पशुपालन, बैकिंग, आजीविका, खाद्य सुरक्षा, आवास, रोजगार तथा इन्फास्ट्रेक्चर आदि पर आधारभूत गुणवत्तापरक डाटा तैयार किया जाएगा। 577 इन्डीकेटर पर डाटा तैयार होगा। सभी लाभार्थियों का डाटा तैयार किया जाएगा। किसको क...