नई दिल्ली, फरवरी 28 -- स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। इसी संकल्पना को और आगे बढ़ाने के लिए 2019 में शिवेन्द्र मिश्रा द्वारा टास्क ब्लेसिंग्स की स्थापना की गई। यह कंपनी ई-रिक्शा गार्बेज लोडर और पैसेंजर ई-रिक्शा जैसे पर्यावरण-अनुकूल वाहनों और अन्य उत्पादों के निर्माण और आपूर्ति के माध्यम से पूरे भारत में स्वच्छता और हरित परिवहन को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए केवल जागरूकता ही नहीं, बल्कि आधुनिक समाधान भी जरूरी थे। टास्क ब्लेसिंग्स ने इस दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हुए प्लास्टिक डस्टबिन, पैडल गार्बेज रिक्शा, ई-रिक्शा गार्बेज, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीन, गार्बेज ट्राइसाइकिल जैसी सुविधाओं को न केवल सप्लाई किया, बल्कि उनके निर्माण की दिशा में भी बड़ा योगदान दिया। आज टास्क ब्लेसिंग्स द्वारा ...