बागपत, अक्टूबर 24 -- हाईग्रेड फीवर, जोड़ों में भयंकर दर्द, शरीर पर लाल दाने और खुजली। न तो यह साधारण वायरल है और न ही त्वचा की कोई बीमारी। दरअसल यह 'वायरल अर्थराइटिस' का झपट्टा है। जिसकी चपेट में हर उम्र के लोग आ रहे है। हर दूसरे या तीसरे घर में कोई न कोई बीमार है। डॉक्टरों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से ऐसे मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। इसमें तेज बुखार के साथ ही जोड़ों में भारी दर्द होने लगता है। उठना-बैठना तक मुहाल हो रहा है। त्वचा पर लाल रंग के दाने जिनमें भारी खुजली होती है। कई स्थानों पर सूजन भी देखी जा रही है। लोग ठीक से शौच तक नहीं कर पा रहे हैं। यह वायरल अर्थराइटिस है, लेकिन चिकनगुनिया की जांच कराने के बाद कइयों को पाजीटिव तो कइयों को माइल्ड चिकनगुनिया भी निकल रहा है। इसलिए इसे माइल्ड चिकनगुनिया भी कह सकते हैं। आंकड़ों में मरीज इ...