लोहरदगा, जून 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि पर लोहरदगा में हर आम और खास ने उन्हें नमन किया। लोहरदगा शंख मोड़ स्थित बिरसा चौक में बिरसा मुंडा के प्रतिमा में जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने पुष्पांजलि अर्पित की। सरयू राय ने कहा कि जुल्म के खिलाफ लड़ाई करनेवाले धरती आबा हमेशा हमारे आदर्श रहेंगे। मौके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, देवाशीष कार, संजय बर्म्मन, बालकृष्णा सिंह,लक्ष्मी नारायण भगत,अजय पंकज,मीना बाखला, शामेला भगत,भारती सिंहा, निधिकांत प्रसाद,सचिन कुमार, अशोक कांस्यकार आदि ने माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की। मौके पर श्री राय ने कहा कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोकनायक बिरसा मुंडा ब्रिटिश राज्य के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी में हुए स्वतंत्रता आंदोलन क...